इंद्री विजय कांबोज। विधायक और गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को इन समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि हर सोमवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके के लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर आते हैं। उनका यही प्रयास रहता है कि लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान हो,जिससे उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिस गांव में कोई समस्या हो, उसे तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि उसका त्वरित समाधान हो सके।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद विकास कार्यों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार का यही प्रयास है कि विकास के मामले में प्रदेश का कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे। भाजपा ने चुनावों में जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के तहत हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और इस मूलमंत्र के माध्यम से सुशासन पर जोर दिया जा रहा है।

जनसुनवाई कार्यक्रम में ये आई समस्याएं
जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान गांव नागल की ग्राम पंचायत द्वारा गांव में गलियों, नालियों व बारात घर बनवाने बारे, गांव चन्द्राव की ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल की चारदिवारी बनवाने बारे, इन्द्री निवासी जसबीर ने बीपीएल कार्ड बनवाने बारे, बीबीपुर निवासी राजकुमार ने मकान की ग्रांट दिलवाने बारे, पटहेड निवासी रामपाल सैनी, इन्द्री निवासी इरशाद, जोहड़ माजरा निवासी गुरमीत सिंह ने पैंशन लगवाने बारे, बीड़ भादसों निवासी रणधीर ने सफाई कर्मचारी के वेतन बारे, इन्द्री निवासी बलबीर सिंह ने नाली की सफाई बारे, शाहपरु निवासी संजीव कुमार ने आर्थिक सहायता बारे सहित अन्य लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान बारे विधायक से अनुरोध किया। विधायक ने सभी लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।









