विधानसभा प्रभारी रामकुमार कश्यप पंहुचे भूपेन्द्र चहल के निवास स्थान

103

#मुलाना(जयबीर राणा थंबड)
मुलाना विधानसभा प्रभारी एवं इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप शनिवार को भाजपा मंडल मुलाना के पूर्व सचिव भूपेंद्र सिंह चहल के निवास स्थान पर गांव धनौरा पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री गोल्डी सैनी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र राणा, सरदार खजान सिंह, नरेश शर्मा, रमेश सेठी, जगजीत सहोता, सुरेंद्र चहल, मनप्रीत चहल, मुलाना मंडल उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा , बबीत सेठी, राकेश सैनीं, मोनु राऩा, राजेश, शिव कुमार, विक्की सेठी , पारस, रीटा रानी नूर हसन सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक कश्यप ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा की विचारधारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें।