इन्द्री विजय कांबोज।। शहीद ऊधम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंद्री के विद्यार्थियो ने आज देश के ज़िम्मेदार नागरिक बनकर अपने जीवन को सफल बनाने के विषय में जानकारी प्राप्त की।नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) की और से 26 नवंबर से 26 जनवरी तक चल रहे बहुआयामी अभियान देश की बात के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में निफा की और से हरीश शर्मा ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए हरीश शर्मा जी ने बच्चो को उनके माता पिता व बड़े बुजुर्गों के साथ समय बिताने का फ़ायदा बताते हुए कहा कि बड़े बुजुर्ग व माता पिता हमेशा आपको फ़ायदे के लिए ही कहते है क्योंकि उनका जीवन के प्रति तजुर्बे का लाभ बच्चों को बुरी संगति व बुरे व्यसनों से दूर रखने में सहायक है,उन्होंने कहानियों व कविताओं के माध्यम से विद्यार्थीयो को जीवन में आगे बढ़ने, संघर्ष करने व लक्ष्य निर्धारित करके उसे पूरा करने का ज्ञान दिया। उन्होंने कहा कि आप शिक्षा के माध्यम से सफल होकर अपना हर सपना पूरा कर सकते है व देश और समाज के साथ अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते है।
निफा के आजीवन सदस्य डॉ सुरेंदेर दत्त ने कहा कि ज़िम्मेवार नागरिक बनने पर ही ज़िम्मेवार बेटा बेटी पति पत्नी व अभिभावक बना जी सकता है उन्होंने सोशल मीडिया के सदुपयोग करके उससे प्राप्त ज्ञान से जीवन में सफलता का मंत्र बताया व अपने अभिभावकों के साथ समय बिताकर उनके प्रति जिम्मेवारियो का एहसास कराया।
स्कूल चेयरमैन रमेश काम्बोज ने निफा के इस अभियान की तारीफ़ करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को अपने कैरियर के साथ जीवन,परिवार व देश के प्रति जिम्मेवारियों का एहसास होगा।शहीद ऊधम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति खरबंदा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की सोच के साथ शुरू किए गए देश की बात अभियान को राष्ट्र व समाज हित में बताते हुए सभी से आज बताई गई बातों को आत्मसात करने की सलाह दी। निफा प्रदेशाध्यक्ष श्रवण शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को देश, समाज व परिवार के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को अच्छे से समझ कर ख़ुशी से निभाने की सलाह दी।जेनेसिस क्लासेज़ के संस्थान प्रथम की काउन्सलर मोनिका शर्मा व कानन इंटरनेशनल से रवि वोहरा ने बाहरवीं कक्षा के बाद उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी व भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए नए सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज के संयुक्त टेस्ट के बारे में बताया। कार्यक्रम में स्कूल मैनेजमेंट से कंवरलाल,निफा के इंद्री प्रधान शिव शर्मा, सचिव अरुण शर्मा, करणजीत सिंह, निफा करनाल प्रधान मनिंदर सिंह , सतिंदर गांधी सहित स्कूल के अध्यापक व स्टाफ़ मौजूद रहा। इस अवसर पर विद्यालय में निफा द्वारा आयोजित मेरे सपनों का भारत विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जूनियर विंग में प्रथम स्थान पर समर्पित, दूसरे स्थान पर रिद्धि,तीसरे स्थान पर अनिश रहा,जबकि सीनियर विंग में पहले स्थान पर गोपिका, दूसरे स्थान पर मानसी व तीसरे स्थान पर इशिका रही।