विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में  हर शिकायत का पूर्ण समाधान करवाया जा रहा हैं – राम कुमार कश्यप विधायक

45
इन्द्री विजय कांबोज।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अन्तिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा वीरवार को गांव लबकरी व गढ़पुर टापू पहुंची और लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ देते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इन सरकारी विभागों के स्टॉलों के माध्यम से लाभ मिलने पर लाभार्थी खुश नजर आ रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने सबसे पहले सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं का अधिकाधिक लाभ ग्रामीणों को प्रदान करें। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में  हर शिकायत का पूर्ण समाधान करवाया जा रहा हैं। इसलिए ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर आए इस कार्यक्रम का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों को बीज से लेकर बाजार तक उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विधायक ने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आमदनी एक लाख 20 हजार रुपये से कम है, उन परिवारों के प्रत्येक सदस्य का केन्द्र सरकार की ओर से  आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये का इलाज मुफत किया जाता है और इसी प्रकार हरियाणा प्रदेश की चिरायु योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये है, उन परिवारों के सदस्यों को भी सरकार की ओर से 5 लाख रूपये तक इलाज करवाने की सुविधा प्रदान की गई है। इसी प्रकार हरियाणा सरकार ने दयालु योजना शुरू की है, इस योजना के तहत जिस परिवार की आमदनी एक लाख  80 हजार रुपये से कम है यदि उस परिवार के 60 वर्ष से कम आयु वाले कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है उसे सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने बताया कि  भारत की संस्कृति और विरासत बड़ी समृद्ध है। हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए और वह दिन अब दूर नहीं जब हम पूर्ण से विकसित होगें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भारत को वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्रों में शुमार करने की लोगों को शपथ भी दिलाई।
विधायक रामकुमार कश्यप कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत तेज गति से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है। देश को पूर्ण रूप से विकसित बनाने में युवा पीढ़ी का विशेष योगदान बहुत जरूरी है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने एवं प्रगति के पथ पर आगे ले जाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है, इसलिए युवा आत्मनिर्भर बनकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मौके पर ही पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान होने से उनके चेहरों पर जो खुशी देखने को मिल रही है उससे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत कर देश को आगे बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाया है।
कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत आयुष्मान योजना के लाभार्थियों अशोक कुमार, रामकली व प्रवीन कुमार ने मुफ्त इलाज होने पर खुशी के साथ अपने विचार साझा किए और केन्द्र व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया और गांव लबकरी में मौके पर ही काफी संख्या में पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा उज्जवला योजना के तहत शबनम, मोहनी व सलोचना को मुफ्त गैस कनैक्शन व जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया। इसी प्रकार मेहर सिंह, राजवंती, प्रकाशो देवी व संतोष देवी की पेंशन लगवाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गांव गढपुर टापू की रीतू देवी, रूकशार, रेखा, राजकुमारी व असगरी को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल शाडिल्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित खेडा, थाना प्रभारी अजायब सिंह, एसईपीओ बलकार सिंह, लबकरी के सरपंच पवन कुमार, गढपुर टापू के सरपंच प्रतिनिधि नौशाद, बागवानी विभाग के सुपरवाइजर शुभम, संजीव कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, भाजपा नेता एवं गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेे।