विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन

47

इन्द्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री करनाल में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास अत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य के लिए सबको साथ लेकर चलने का है । उन्होंने बताया कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने, गुलामी की मानसिकता को छोड़ते हुए अपनी विरासत पर गर्व करने एवं 2047 तक भारत को विकसित देश की श्रेणी में लाकर खड़ा करने में युवाओं की विशेष भूमिका रहने वाली हैं । कार्यक्रम के संयोजक एनसीसी अधिकारी कैप्टन रणबीर सिंह ने विद्यार्थियों को सरकार की लगभग 20 योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इन योजनाओं में मुख्यता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, श्रम योगी मानधन योजना, विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी तीन विद्यार्थियों प्रिया, अंजली और समीक्षा ने अपने अनुभवों को भी साझा किया। अंजलि ने बताया कि उनके भाई के एक्सीडेंट की स्थिति में पूरे 5 लाख के इलाज के खर्च का उन्हें लाभ प्राप्त हुआ। इसी तरह समीक्षा को ₹300000 एवं प्रिया के माता जी का ऑपरेशन में ₹30000 का मुफ्त इलाज हुआ। इस कार्यक्रम में व्याख्यान के बाद एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें दीपांशु, मोहित, अरुण, अंजलि,समीक्षा विजेता रही। कार्यक्रम में एनसीसी के 40 विद्यार्थियों के अतिरिक्त एनएसएस एवं महिला प्रकोष्ठ के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर डॉ राजकुमार, डॉ अनिल, डॉ अनीता, डॉ निर्मला, डॉ रजनी, डॉ मंजू, महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ मीनाक्षी, डॉ भारती, डॉ सुमन एनएसएस अधिकारी डॉ डिंपल, डॉ वंदना, डॉ संदीप विशेष रूप से उपस्थित रहे।