वार्ड न. एक से वार्ड न. 17 तक के 262 विकास कार्यों को दी गई मंजूरी

13

पिहोवा 8 जुलाई – (यज्ञदत्त शास्त्री)नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि की अध्यक्षता में नगरपालिका कार्यालय में नगर पालिका फाइनेंस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में फाइनेंस कमेटी ने वार्ड न. एक से 17 वार्ड तक के 262 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। इस मौके पर फाइनेंस कमेटी के सदस्य वार्ड नंबर 13 के पार्षद महंत दीपक प्रकाश ने बताया कि लगभग 10 से 12 करोड़ की राशि को सभी वार्डों में विकास कार्यों पर खर्च जाएगा। इस राशि से पार्कों का सौंदर्यकरण, गलियां, नालियां, सीवरेज सहित अन्य विकास कार्य पूरे करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 में बैंक्विट हॉल बनवाया जाएगा। वार्ड नंबर 3 में डॉ. अंबेडकर भवन, अंबाला रोड से डीएवी स्कूल की तरफ वार्ड नंबर एक में जाने वाली सडक़ का भी 40 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा। इसके अलावा चौराहों को भी आधुनिक और भव्य रूप से बनाया जाएगा। वार्ड नंबर 11 में डेरा फतेह सिंह रोड पर इंडोर क्रिकेट अकादमी भी स्थापित की जाएगी, जिसके लिए 20 लाख रुपए का बजट तय किया गया है। फाइनेंस कमेटी के सदस्य राजेश गोयल ने बताया कि लगभग 12 करोड़ रुपए शहर के विकास पर खर्च किए जाएंगे।
नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित कार्यों के टेंडर आदि की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करवाई जाएं और जो काम शुरू होगा उसकी गुणवत्ता पर भी पूरा फोकस रखा जाए। घटिया क्वालिटी का काम करने वाली फर्म का भुगतान किसी भी कीमत पर नहीं होगा। बैठक में उपप्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, नगर पालिका सचिव मोहनलाल, पालिका अभियंता जितेंद्र कुमार, रेनू तनेजा, मीनाक्षी, कमल आदि उपस्थित रहे।