बराड़ा 26 मार्च(जयबीर सिंह)
कस्बा की वरिष्ठ नागरिक सभा एवं वैश्य समाज वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय लाला लाजपत राय भवन परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर परस्पर रंग, गुलाल, फूलों, मिष्ठान्न से परस्पर बधाई व प्रेम का संदेश दिया। वक्ताओं ने होली को भाईचारा, परस्पर प्रेम, राग द्वेष से ऊपर एवं समरसता, समग्रता एवं समावेशी विचारधारा का प्रतीक बताया। यह उत्सव फाल्गुनी मौसम में प्रेम एवं भाईचारे से हृदय परिवर्तन के द्वारा एक नई स्फूर्ति एवं ऊर्जा का संचार करता है।
सभा के थिंक टैंक के अनुसार इस धार्मिक- सामाजिक उत्सव पर हम सबको वरिष्ठ होने के दायित्व का बोध युवा पीढ़ी व समाज का मार्गदर्शन करते हुए उनके समक्ष रोल मॉडल के रूप में उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया। होली उत्सव पर नशा, भांग, केमिकल रंग, कीचड़ व अन्य पदार्थो से बचने व जैविक, हर्बल रंग तथा फूलों ,मिठाई का आदान-प्रदान कर होली के रंग जमाने का भी अनुरोध किया गया। इस अवसर पर सभा प्रधान संतोष गोयल, एडवोकेट अमित गर्ग, बलवंत मेहता, डॉ कुलदीप शर्मा, पिंटू राणा,जय प्रकाश वर्मा, मुकेश मित्तल, रजनीश मेहता, उजागर सिंह, अजय जैन, रमेश मित्तल, सूरज मित्तल, डॉ योगेश सहित सभा के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।