लाडवा 12 मार्च (नरेश गर्ग): लाडवा इंद्री मार्ग पर स्थित मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मेघराज सैनी के कार्यालय पर लाडवा हलके के पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई आदि बांटी।
लाडवा हलके के पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने कहा कि नायब सिंह सैनी भाजपा में बहुत पुराने और कर्मठ कार्यकर्ता है, जिसके कारण उन्हें यह प्रदेश की इतनी बड़ी जिम्मेदारी हरियाणा की बागडोर संभालने के लिए पार्टी की ओर से दी गई है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश और ज्यादा तरक्की की ओर अग्रसर होगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनावों में अब की बार 400 पर के बाद एक बार फिर नरेंद्र मोदी पूरे देश की बागडोर संभालेंगे। इस अवसर पर मेघराज सैनी, नरेंद्र सिंगल, ओमवीर बुढा, प्रवीण पांचाल, सनी कालड़ा, शिव कुमार बपदा, नरेंद्र सिंघल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।