लोकसभा चुनावों में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें मतदाता – सीजीएम सौरब गुप्ता

23

गांव थंबड में वोट जागरूकता कार्यकर्म का किया आयोजन

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सीजीएम सौरब गुप्ता के आदेश अनुसार लोकतंत्र में वोट के हिसेदारी और वोट के सही उपयोग के तहत एक पहल करते हुए आज गांव थंबड में वोट जागरूकता कार्यकर्म का आयोजन किया गया। लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा के प्रधान संतोष गोयल और सुरेंद्र गुप्ता बराड़ा के माध्यम से किया गया। जिसमे गांव के सरपंच रोहतास राणा के बैठक में इस कार्यकर्म के बारे जानकारी दी गई। संतोष गोयल ने बताया के लोक सभा चुनाव आ गए है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट का अहम रोल है जिस से लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा के लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट डाल कर इस चुनावी त्योहार में अपनी भागीदारी दे और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से जिन युवाओं के नए वोट बने है उनके द्वारा पहली बार अपने लोकसभा चुनाव में वोट डाल कर देश में नई सरकार बनाने का काम करेंगे। इसी के साथ गांव वासियों के द्वारा भी यह आश्वासन दिया गया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा वर्ग व वरिष्ठ लोगों की और मातृशक्ति की वोट ज्यादा से ज्यादा दलवाई जाएगी। जो की आने वाले लोकसभा चुनाव में नई सरकार बनाने का काम करेगी और यह मतदान हमारे यहां से सत प्रतिशत होगा हमारी यह आश्वासन है।
इस मौके पर रोहतास राणा सरपंच,नवदीप शर्मा मुन्ना, रानू राम सिंह,संजू नबरदार,रूप सिंह,जसवंत सिंह,श्रीपाल राणा ,राजकुमार,बिल्ला राणा,पप्पू राणा,सोहन सिंह,रकम सिंह,भूरा