बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
राजौली रोड पर दुकान में बैठे व्यक्ति पर चाकू से हमला कर नकदी लूटने के मामले में सीआईए शहजादपुर ने गांव होली निवासी कार्तिक को गिरफ्तार किया है और उससे लूटी गई नकदी भी बरामद की हैै। बराड़ा निवासी लियाकत अली ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 10 अक्टूबर को अज्ञात युवक ने उसकी बाजू पर चाकू मार कर नकदी छीन ली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीआईए को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिस पर सीआईए शहजादपुर ने कार्तिकको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।