रेवाड़ी। हरियाणा के 4 युवकों की उत्तराखंड के हरिद्वार में मौत हो गई है। ये लोग एक कार में सवार होकर नए साल के मौके पर घूमने गए थे। वहां रुड़की के पास हाईवे पर इनकी तेज रफ्तार कार सीमेंट से भरे एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इनके साथ एक अन्य व्यक्ति और भी था, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये सभी लोग रेवाड़ी के एक गांव के रहने वाले थे और दोस्त थे। इनमें दो युवक आपस में चचेरे भाई थे और सभी की शादी भी हो चुकी थी। सूचना मिलने पर इनके परिजन भी हरिद्वार पहुंच चुके हैं। सभी का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।