रेड क्रॉस तथा रेड रिबन क्लब द्वारा महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

21

इंद्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री में रेड क्रॉस तथा रेड रिबन क्लब द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विकास अत्री के दिशा निर्देशन व नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। हस्ताक्षर अभियान गतिविधि का आयोजन रेड क्रॉस व रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉक्टर रीटा अरोडा के मार्गदर्शन में प्रोफेसर डिंपल द्वारा किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक करना तथा जानकारी का विस्तार करना था। विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स नामक बीमारी के कारण, लक्षण तथा बचाव के उपाय से भी प्रोफेसर डिंपल द्वारा अवगत कराया गया। इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास अत्री द्वारा किए गए हस्ताक्षर से की गई। इसमें महाविद्यालय के लगभग 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा अन्य महाविद्यालय प्राध्यापक प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर पूजा, प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर निर्मला की भी हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। महाविद्यालय प्राचार्य ने गतिविधि के सफल आयोजन के लिए प्रोफेसर रीटा अरोडा व प्रोफेसर डिंपल को बधाई दी।