बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट द्वारा आज लगाया जाएगा रक्तदान शिविर । ट्रस्ट के सदस्य गुरचरण सिंह मंगा ने जनकारी देते हुए बताया कि श्री गुरु रविदास जयन्ती जी के उपलक्ष मे रक्त दान शिवर का आयोजन वार्ड नंबर 01 मौजगड़ बराडा कम्युनिटी हाल सरकारी स्कूल के पास
किया जा रहा हैं । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम मे भाजपा के जिला सचिव लक्की पाहवा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सोनिया परोचा व प्रसिद्ध सामाज सेवी धनपत कश्यप शिरकत करेंगे । उन्होंने बताया कि राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट द्वारा समय समय पर गाव गाव मे रक्तदान शिविर लगाकर जागरूक करते रहते है।
गुरचरण सिंह ने बताया कि यह ट्रस्ट द्वारा 43वा रक्तदान शिविर होगा