लाडवा विजय कांबोज।। राजिंद्रा फाउंडेशन लाडवा की तरफ से आगामी 28 दिसंबर 2023 को लाडवा में विशाल जर्सी वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाडवा ब्लॉक के सभी सरकारी स्कूलों के 1100 विद्यार्थियों को गर्म जर्सियां वितरित की जाएगी। जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन गर्ग ने बताया कि फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह लता गुप्ता के प्रस्ताव पर लाडवा के सभी सरकारी स्कूलों से बच्चों के नाम की सूची तैयार करके जर्सियां वितरित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आगामी 28 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे लाडवा की शिवाला रामकुंडली धर्मशाला में
में एक समारोह के दौरान गर्म जर्सियां वितरित की जाएगी। समारोह का आयोजन गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानआनंद जी महाराज के सनेहिल सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि चैतन्य करियर कंसलटेंट ग्रुप के डायरेक्टर राजीव शर्मा होंगे। समारोह की अध्यक्षता करनाल की महापौर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता करेंगी। उन्होंने बताया की स्कूलों से नाम की सूची लेकर बच्चों के साईज और रंग के हिसाब से सभी जर्सियां पैक कर दी गई हैं। ताकि बच्चों को सही ढंग से जर्सी वितरित की जा सके। नवीन गर्ग ने बताया कि राजिंद्रा फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म जर्सियां वितरित की जायेगी, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो सके। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि हमे जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए, ताकि समाज में एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे।