राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोगपुर में दिया सोलर पैनल

19

शाहाबाद  (सुरजीत शिवालिक): राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोगपुर में पंचायत समिति सदस्य कर्ण सिंह द्वारा सोलर पैनल दिया गया। यह जानकारी देते हुए स्कूल के मुख्याध्यापक सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि वैसे तो सरकारी स्कूलों में सरकार विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है। इसके अलावा स्कूलों में गांवोंं की पंचायतें भी विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी कारण से बाधित न हो इसके हर संभव सहयोग करती है। इसी के तहत आज पंचायत समिति के सदस्य कर्ण सिंह ने विद्यार्थियों को और अधिक बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए स्कूल में सोलर पैनल सहित बैटरी व इन्र्वटर दिया है। कर्ण सिंह के इस सहयोग के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक सुरेंद्र प्रजापत व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर सरपंच गुलाब सिंह, बाल कृष्ण सिंह, महेंद्र कुमार, कशमीर सिंह, विकास कुमार, राजीव धवन, नरेश कुमार फुले, जतिन, रोहित कुमार, एसएमसी प्रधान पूनम सहित ग्राम पंचायत व स्कूल के सदस्य मौजूद थे।