इंद्री 20 मार्च(निर्मल सन्धु) गांव टपरियों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा के रणधीर कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जय श्री राम का सन्देश घर घर जा कर लोगो से मिलकर जय श्री राम कहा और अन्य योजनाओं को लोगों को बताया विश्कर्मा योजना प्रधानमंत्री सूर्य योजना सैल्फ हैल्फ़ ग्रुप योजना आदि योजनाओ को बताया साथ में अमित सभरवाल गौरव कश्यप एवं गांव सरपंच यशपाल जी व गणमान्य व्यक्ति मायाराम जी अरुण पासी विनोद आर्य सुरजीत सिंह रामेश्वर राजवीर सिंह दलबीर सिंह रूलद्दा राम संजीव कुमार अन्य टपरियों वासी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे