लाडवा में करवाया चौथा विराट दंगल
लाडवा, 9 मार्च (नरेश गर्ग): लाडवा गीता अनाज मंडी के सामने मोनू पहलवान द्वारा एक दंगल करवाया गया। जिसमें दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपनी अपनी ताकत के साथ दंगल में कुश्तियां कि जिसको देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई और पहलवानों ने वाहवाही लूटी।
मोनू पहलवान ने बताया कि लाडवा शहर में उनकी ओर से यह चौथा विराट दंगल किया गया। जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल सहित अन्य जगहों दूर-दूर से पहलवानों ने आकर कुश्तियां की और विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। वहीं मुख्यातिथि के रूप में जिला परिषद वार्ड नंबर 7 के सदस्य एवं जजपा लाडवा हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने शिरकत की। पहलवानों के हाथ मिलवा कर कुश्ती शुरू करवाई। वहीं मौके पर आए लोगों में पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा खेल है और हमें इस खेल को बुराइयों को छोड़कर खेल भावना से खेलना चाहिए। आज का युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहा है। उन्हें नशे को छोड़कर इस प्रकार के खेलों में भाग लेना चाहिए और इस प्रकार के खेल खेलकर अपने शरीर को हष्ट पुष्ट व ताकतवर बनना चाहिए। इससे पूर्व मोनू पहलवान द्वारा मौके पर पहुंचे जसब्ीर पंजेटा को पगड़ी पहनकर व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूर-दूर से आए पहलवानों कुश्ती में खूब तालियां बटोरी और पुरस्कार हासिल किया।