इन्द्री विजय कांबोज।। एजुकेशन हेल्थ एंड एनवायरमेंट समिति की ओर से इंद्री के गांव रसूलपुर में समिति के अध्यक्ष और रिटायर्ड आईएएस बीएस मलिक की अध्यक्षता तथा जिला पार्षद सुनील सिंधड़ की देखरेख में पॉलीथिन मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांव की गलियों व नालियों में बिखरे पॉलीथिन इकठ्ठे कर निश्चित स्थान पर डाले गए। सफाई अभियान के बाद स्कूल में आयोजित सभा में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बीएस मलिक ने कहा कि सफाई करना व रखना किसी व्यक्ति विशेष का कार्य नहीं है, बल्कि यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के बिना नागरिकों को स्वस्थ नहीं रखा जा सकता। महात्मा गांधी स्वछता को भगवान का दूसरा रूप मानते थे यानि भगवान के बराबर का दर्जा देते थे। उन्होंने कहा कि गांधीजी स्वतंत्रता आंदोलन के साथ साथ सामाजिक बुराईयों के खात्मे के लिए भी जागरूकता अभियान चलाते हुए मलिन बसतियों में जाकर खुद सफाई करते और छुआछत व अन्धविश्वास के खिलाफ जनता में जागृति पैदा करते रहे। उन्होंने युवाओं में निठलेपन व नशेखोरी की बढ़ती आदतों से सामाजिक ताना बाना टूटने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा की युवाओं की देश के विकास में बड़ी भूमिका हो सकती है इसलिए उनकी ऊर्जा को सकारात्मक कार्य में लगाने की योजना पर त्वरित काम करना चाहिए। स्वच्छता अभियान में मास्टर महिंद्र कुमार व नरेंदर कुमार बंटी की अगुवाई में गलियों में स्वच्छता सम्बन्धित नारे लगाए। जिला पार्षद सुनील सिंधड़ ने इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। स्वच्छता अभियान में बाबा महादेव गिरि, कुलदीप सिंधड़,मान सिंह चंदेल, धर्मवीर लठवाल, सबरेज अहमद,सरपंच प्रतिनिधि सुरिंदर कुमार, पंच ईस्वर, सुखविंदर, निर्मल, मंजीत, बरखा राम, शीशपाल, राजपाल, शेर सिंह, रामेश्वर, सफाई कर्मचारी कालाराम, बलिन्दर आदि ने सक्रिय योगदान किया।