10 साल के कार्यकाल में विकास की रफ्तार कई गुणा बढ़ी
लाडवा, 11 मार्च(नरेश गर्ग): भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डा. गणेश दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 साल के कार्यकाल में समाज का हर वर्ग सामाजिक, आर्थिक दृष्टि से मजबूत हुआ। सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के लोगों को मिला और दुनिया में भारत का गौरव भी बढा। हर भारतवासी इस गौरव को महसूस कर रहा है।
प्रदेश सदस्य डा. गणेश दत्त सोमवार को गांव सलेमपुर में गांव चलो अभियान के अन्तर्गत युवाओं से मिले। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लोकसभा चुनावों के बाद पीएम मोदी तीसरी बार देश की बागडोर सम्भालेंगें व भावी विधानसभा चुनावों में भी भारी बहुमत से भाजपा की मनोहर सरकार बनेगी। उन्होनें कहा कि देश में सुशासन और व्यवस्था परिवर्तन से स्किल और स्केल पर कार्य किये गए। जिससे विकास की रफ्तार बढ़ी। सरकार की महिला सशक्तिकरण की नीति और उठाये गये कदमों से मातृशक्ति मजबूत हुई। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान से शिक्षा व संरक्षण मिला। लिंगानुपात में सुधार हुआ व हर देशवासी बेटियों को अब बोझ नहीं बल्कि स्वाभिमान की दृष्टि देख रहा है। धारा 370 व 35ए के निरस्त होने के बाद और आयोध्या धाम में जन भावनाओं के अनुरूप भगवान राम के मंदिर का निर्माण किया गया। जिससे सनातन संस्कृति और आस्था हर देशवासी में जागृत हुई। उन्होनें कहा कि स्वच्छता अभियान, जनधन योजना, आवास योजना, उज्जवला व उजाला योजना से जहां जीवन सुखद और सरल बना वहीं चारों और हाई-वे सडकों का निर्माण व उद्योगों की स्थापना से युवाओं को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की नीति और नीयत पर विश्वास करते हुए दुनिया के देश भारी मात्रा में निवेश कर रहे हैं और उद्योग लगा रहे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने सभी केन्द्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया और उनके साथ अनेक लाभकारी योजनाएं भी शुरू की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। मौके पर रवि, गुलशन, राजु, मांगे राम, अक्षय, सुरेश पाल आदि उपस्थित थे।