आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल की गई बरामद
करनाल विजय कांबोज।।जिला पुलिस करनाल की एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में और इंचार्ज एसआई रोहतास सिंह के नेतृत्व में लगातार अच्छा काम किया है। इसी क्रम में एसआई यशपाल एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *विशाल उर्फ भोला पुत्र संदीप कुमार वासी गगसीना थाना मुनक* को सेक्टर 16 करनाल से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में पाया गया की आरोपी विशाल ने साल 2021 में थाना इंद्री के एरिया हर्बल पार्क से शिकायतकर्ता अश्वनी वासी शेखपुरा की मोटरसाइकिल और साल 2023 में थाना बुटाना के एरिया बैरशाल से शिकायतकर्ता अरुण वासी लाडवा की मोटरसाइकिल चोरी कर वारदातों को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी के तहत थाना इंद्री में साल 2021 में मुकदमा नंबर 394 और साल 2023 में थाना बुटाना में मुकदमा नंबर 409 दर्ज किया गया था।
मामले में आगामी पूछताछ में पाया गया कि आरोपी ने ये मोटरसाइकिल जल्दी पैसे कमाने के लालच में चोरी की थी। आरोपी विशाल को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।