करनाल विजय कांबोज ।। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के स्वायतशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र करनाल के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग के दिशा निर्देशानुसार माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा तय लक्ष्य मेरा भारत -विकसित भारत@2047 पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करनाल में किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात नेहरू युवा केन्द्र करनाल की जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग द्वारा युवाओं को प्रभावशाली उद्बोधन देते हुए भाषण प्रतियोगिता की विषयवस्तु रखी। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण एवं मेरा भारत विकसित भारत विषय पर आधारित यह भाषण प्रतियोगिता देशभर के सभी जिलों मे आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रथम विजेता को राज्य और राज्य स्तर के विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। राष्ट्रीय स्तर के प्रथम विजेता को पुरस्कार राशि 1 लाख, द्वितीय विजेता को पचास हजार, तृतीय व चतुर्थ विजेता को पच्चीस हजार दी जाएगी। कार्यक्रम में युवाओ ने मेरा भारत विकसित भारत विषय पर अपने विचार व्यक्त किये और विकसित भारत बनाने में युवाओ की क्या भूमिका हो सकती हैं। युवाओं ने संबोधन में विकसित भारत अतुल्य भारत के पंच प्रण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा 2047 तक भारत को विकसित करना, और गुलामी से आजादी, विरासत पर गर्व, एकता और एक जुटता पर जोर, नागरिकों का कर्तव्य पालन करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है। कार्यक्रम में डॉ दीप्ति शर्मा, प्रोफेसर, डॉ अनुराधा नागिया, प्रोफेसर एवं श्री मेहर सिंह जी , पत्रकार ने निर्णायक मंडली की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में स्वाति नैन ने प्रथम स्थान, नितिन ने द्वितीय स्थान एवं ऋषिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे 35 युवाओं ने भाग लिया था। इसके साथ उन्होंने कार्यक्रम के समापन पर पधारे हुए सभी निर्णायको, विशेष सहयोग हेतु बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करनाल के प्राचार्य तथा स्टाफ एवं युवाओं का कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।