मेडिकल वैन से 54 लोगों को मुफ्त दवाई देने के साथ स्वास्थ्य के प्रति किया सचेत

10

पिहोवा, 08जुलाई(यज्ञदत्त शास्त्री):
लोगों के स्वास्थ्य की घर द्वार पर ही जांच करने के उद्देश्य से सांसद नवीन जिंदल की फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मेडिकल वैन गांव मांडी और बचकी में पहुंची। इस अवसर पर डॉ. प्रमोद सिंह के नेतृत्व में टीम ने 54 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाई दी। इनमें से 18 लोगों के मुफ्त लैब टेस्ट भी किए गए। डॉ. प्रमोद ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल का विजन है कि आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही महंगी चिकित्सा से उन्हें राहत दिलाने के लिए लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने बताया कि सांसद नवीन जिंदल की इस पहल का सबसे अधिक लाभ महिलाओं और बुजुर्गों को मिल रहा है। जो बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काट सकते। मुफ्त दवाई देने के साथ-साथ टीम लैब टेस्ट करके लोगों को समय रहते बीमारी से जागरुक रहने के लिए भी प्रेरित करती हैं। इसके साथ-साथ टीम में शामिल महिला स्टाफ गर्भवती महिलाओं एवं युवतियों को संतुलित आहार के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उनके शरीर में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन आदि की मात्रा को चेक करता है। सांसद कार्यालय के प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा करते हुए कुरुक्षेत्र व कैथल दोनों जिलों में मेडिकल वैन सेवाएं लगातार जारी हैं। जिनको अब लगभग एक वर्ष पूरा हो गया है। गांव में मेडिकल कैंप के साथ नवीन संकल्प शिविर भी लगाया गया। जिसमें यशस्वी योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं के लाभार्थियों तक सेवा पहुंचाई गई। इस मौके पर सरपंच आकाशदीप सिंह, सुखजोत सिंह, हरदेव सिंह, कश्मीर सिंह, अमनदीप सिंह, मेजर सिंह, अमरजीत सिंह, धर्म सिंह, गगन सिंह आदि मौजूद रहे।