लाडवा, 9 मार्च (नरेश गर्ग): शनिवार को शहर की प्राचीन गोगामेड़ी पर मां भगवती, सिंदरी हनुमान व शिव परिवार की मूर्ति स्थापना को लेकर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गोगामेड़ी पर पहुंचकर आलू पूरी कड़ी चावल वह हलवे का प्रसाद ग्रहण किया।
गोगामेड़ी के सेवक धर्मपाल ने बताया कि शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर गोगामेड़ी मंदिर में मां शेरावाली, सिंदरी हनुमान व शिव परिवार की मूर्ति की स्थापना नगर पालिका के पूर्व उप प्रधान अनिल माता वह श्रद्धालुओं द्वारा करवाई गई थी। जिसको लेकर शनिवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना से पहले शहर में एक शोभायात्रा भी बैंड बाजों के साथ निकाली गई थी। वही मूर्ति स्थापना डेराबस्सी के विद्वान पंडित आशु शर्मा द्वारा पूरे विधि विधान व मंत्रों एवं यज्ञ के साथ करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान अनिल माटा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल आपसी भाईचारा बढ़ता है बल्कि लोगों में भगवान के प्रति आस्था भी बढ़ती है और इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु व सेवक उपस्थित थे।