बराडा 20 फरवरी(जयबीर राणा थंबड)
श्री गुरु रविदास नगर कीर्तन वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में एकत्रित सर्व समाज ने एसडीएम विजेंद्र सिंह बराड़ा के माध्यम से मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा को एक ज्ञापन प्रेषित कर श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव वाले दिन बोर्ड की परीक्षा करवाने पर रोष प्रकट करते हुए ,परीक्षा को रद्द कर इस दिन अवकाश घोषित करने की मांग की। समिति प्रधान गुलशन कुमार ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी गुरूघरों में धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रकाश पर्व वाले दिन 24 फरवरी को परीक्षा रखना कतई उचित नहीं है। क्योंकि आमजन, विद्यार्थी और अन्य स्टाफ भी इस दिन कार्यक्रमों में शामिल होता है। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की कि 24 फरवरी प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर परीक्षा स्थगित की जाए , क्योंकि यह लाखों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है व लोग अपने गुरुजी के प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में भाग ले सकें। एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार ने ज्ञापन प्राप्त कर आवश्यक एवं आगामी कार्यवाही के लिए शीघ्र अति शीघ्र संबंधित कार्यालय को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सोसायटी के उपप्रधान शमशेर सिंह, कैशियर लहरी सिंह, भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष कमल बराड़ा, वीरेंद्र कुमार, टेकचंद, निर्मल कुमार, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, सुभाष चंद, विनोद कुमार, संदीप कुमार, जस्सी, मीडिया प्रभारी पूर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।