इन्द्री विजय कांबोज।।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुसेपुर की आठवीं कक्षा से कुल छह बच्चों ने मिशन बुनियाद की परीक्षा में परीक्षा दी जिनमें बहुत बेहतरीन और उम्दा प्रदर्शन करते हुए छह में से पांच बच्चों जिनमें चिराग, कार्तिक गिरी, दिशा, कार्तिक व नितिन ने मिशन बुनियाद का प्रथम लेवल पास करते हुए अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। स्कूल के मुख्याध्यापक मदन लाल मधु ने इस अवसर पर बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद व बधाई दी तथा इस परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय समय से अतिरिक्त समय देने वाले कर्मठ अध्यापकों श्रीमती चेतना, सुनीता, ज्योति, भारती व श्री अनिल कुमार डीपीई की मेहनत को इसका श्रेय देते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने बताया कि बच्चे अब अगले लेवल की परीक्षा हेतु पुरजोर तैयारी में जुट गए हैं।