इन्द्री विजय कांबोज।।
मार्ग सस्था के द्वारा करनाल के इंद्री ब्लाक में एैनएबङ्क्षलंग एसैस टू जस्टिस प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसके तहत उपमंड़ल के गांव गढ़ी बीरबल में सीजेडब्लू सुनीता रानी के द्वारा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे चरण की पहली बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में गांव की महिलाए मौजूद रही। बैठक मे बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के बारे में तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से बताया गय। यह जागृरुकता अभियान महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी सविता राणा की देखरेख मे चलाया जा रहा है। इसमें प्रोजेक्ट इंप्लिमेंटर कीर्ति ने मार्ग सस्था की कार्य प्रणाली, संस्था का उद्देश्य, समुदाय के लोगों को मार्ग के द्वारा दी जाने वाली कानून संबंधित जानकारी तथा उसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही हमारे कानून की मदद से हिंदू विवाह अधिनियम, मुस्लिम विवाह अधिनियम ,स्पेशल विवाह आधिनियम, सम्पति का अधिकार बाल विवाह, मुफ्त कानूनी सलाह व डीएसएसए के द्वारा दी जाने वाली सुविधा फ्री लीगल डेस्क एत्यादि के बारे मे जानकारी प्रदान की गई जिसको महिलाओं ने बड़े ध्यान से सुना।