इन्द्री विजय कांबोज।।
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी ड़ीएलएसए करनाल में मार्ग संस्थान नई दिल्ली एनजीओ के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि डॉक्टर सविता कुमारी जी (सीजेएम) ,करनाल, प्रोटेक्शन ऑफिसर सविता राणा, महिला थाना से सतलिंदर कौर तथा बार एसोसिएशन (करनाल) के प्रधान संदीप चौधरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सीजेएम करनाल डॉक्टर सविता ने डोमेस्टिक वायलेंस( घरेलु हिंसा) एवं पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से बताया कि महिलाओं को होने वाली घरेलू हिंसा से बचने के लिए क्या-क्या सुविधा दी जा रही है और कैसे उन सुविधाओं को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कैसे अपने कानून के बारे में जागरूक किया जा सकता है और कैसे न्याय प्राप्त किया जा सकता है आदि सब विषयों को बताया। प्रोटेक्शन ऑफिसर सविता राणा ने घरेलू हिंसा तथा जेंडर इक्वालिटी के बारे में डिटेल से बताया और अपनी कुछ कहानियां भी शेयर की। महिला थाना एसएचओं करनाल ने साइबर क्राइम क्या है ,साइबर क्राइम और ऑनलाइन बाल अपराधों के बारे में भी उपस्थित सभी को जागरूक किया तथा बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलते समय साइबर क्राइम से बचने उपाय बताए। उन्होंने निर्देश दिए गए बताया कि कैसे माता-पिता अपने बच्चों को साइबर क्राइम के जाल में फंसने से हम उनको बचा सकते हैं संदीप चौधरी जी ने मार्ग एनजीओं का धन्यवाद किया और डीएलएसए करनाल तथा मार्ग संस्थान नई दिल्ली (एन जी ओ ) के द्वारा जरूरतमंदों के लिए जो भी सेवाएं प्रदान की जा रहे हैं उनके बारे मैं भी विचार रखें। मार्ग सस्था से पीआई कीर्ति,प्रोजेक्ट कूर्डिनेटर अरुण नायक सर, एड़विन चाल्र्स व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
Post Views: 33