बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
गांव थंबड में मदानन माता का हुआ भंडारा बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदान्नान माता के भंडारा ग्राम वासियों के सहयोग से दिया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जयबीर राणा ने बताया कि इस 8वें भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भूपिंदर सिंह, संजू प्रधान, रूप सिंह, बिट्टू, राजू,जॉनी,जंगशेर राणा, शिवकुमार, विजय राणा, विकास राणा, कमल राणा, जसमेर सिंह समेत अन्य श्रद्धालुओं ने सेवा निभाई।