बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
वैश्विक सामाजिक संस्था सेवा ट्रस्ट यू.के. (भारत) के तत्वाधान में जय पब्लिक स्कूल अधोई के परिसर में प्रांतीय समन्वयक पवन पराशर की अध्यक्षता में संयुक्त दायित्व समूह एवं मुद्रा लोन के संबन्ध में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पराशर ने बताया कि ट्रस्ट के इन कार्यक्रमो का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय लाभ आदि के विभिन्न ढगों से अवगत करवाना तथा उनकी वित्तीय ज्ञान में अभिवृद्धि करना है |कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विशेषज्ञ डॉ बलवंत सिंह द्वारा वित्तीय साक्षरता में संयुक्त दायित्व समूह के मैंबर बनाने की जानकारी एवं मुद्रा लोन के बारे में विस्तार में बताया। इसके साथ ही आधुनिक नेट-बैंकिंग, बचत, ऋण एवं अनुदान संबंधी योजनाएं व आधुनिक बैंकिंग प्रणाली का उपयोग व महत्व को समझाया। इसके अतिरिक्त बैंक फ्रॉड, साइबर क्राइम से बचाव के विभिन्न उपाय भी बताए ।पवन पराशर ने ट्रस्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में ट्रस्ट द्वारा लोगों को संयुक्त दायित्व समूह एवं मुद्रा लोन के संबन्ध में सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिग से जोडा जा सके | जिससे महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी उपजीविका के लिए स्वावलंबी बनकर, व्यक्तिगत, परिवार, समाज व राष्ट्र की प्रगति में अपना विशेष योगदान प्रदान करने में भी समर्थ हो सकें । संस्था द्वारा अपनी सह-प्रायोजक कम्पनी डाबर इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से ऊर्जा वर्धक जूस किटें प्रदान की गई । प्रधानाचार्य डॉ नीलम जैन ने संस्था का आभार जताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के ज्ञानवर्धक आयोजन करने की आशा जताई। इस मौके पर मुख्य प्रशासक अमित रोहिल्ला, प्रिंस, नवनीत कौर, निर्मला, ऋतू, कविता सहित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा ।