महिला क्या हासिल कर सकती है इसकी कोई सीमा नहीं है – डॉ. कुशल पाल

17

लाडवा, 9 मार्च (नरेश गर्ग): लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  9 मार्च को डॉ. कुशल पाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ श्रीमती शैलजा सैनी केंद्रीय प्रशासक वन स्टाफ सेंटर (सखी) कुरुक्षेत्र, श्रीमती योगिता प्राचार्य हिंदू स्कूल लाडवा तथा गुरप्रीत कौर मनोसामाजिक परामर्शदाता, वन स्टॉप सेंटर कुरुक्षेत्र मुख्य वक्ता रहे ।
शैलजा सैनी ने विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण के विषय में जागरूक किया।  उन्होंने महिलाओं के पारिवारिक तथा सामाजिक समस्याओं से बचने हेतु वन स्टॉप सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए भी प्रेरित किया। योगिता ने वर्तमान समय में हो रहे पारिवारिक अलगाव पर व्याख्यान देते हुए कहा कि महिलाएं ही वह शक्ति है जो समाज में परिवार को आगे बढ़ा सकती है इसलिए महिलाओं को दूर हो रहे पारिवारिक रिश्तों की तरह ध्यान देना चाहिए । महिला विकास प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉक्टर नीति गोयल और रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ.वंदना गुप्ता की देखरेख में उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ महिला विकास प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. नवीन कुमारी ने मंच का कुशल संचालन किया डॉ.पाल ने कहा कि महिलाओं का विकास ही सारे समाज का विकास है, उन्होंने कार्यक्रम के संयोजकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी! इस कार्यक्रम में लगभग 120 विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहें ।