इन्द्री विजय कांबोज।।
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय इन्द्री में करनाल में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के तत्वाधान में प्रोजेक्ट समर्थ के तहत मेधा फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय फैकल्टी एडवांसमेंट बूट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास अत्री के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत चेतना गीत से की गई। मेधा फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर तुषार पुंडीर ने कहानी लेखन करवाया जिसमें प्रतिभागियों को एक चित्र के माध्यम से कहानी लिखने के लिये प्रेरित किया। सभी स्टाफ सदस्यों ने अपनी-अपनी कहानी मंच पर प्रस्तुत की। इसके साथ ही इंस्ट्रक्शन सिस्टम डिजाइन को एडी मॉडल के द्वारा समझाया गया। करनाल जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए लगभग 42 प्रतिभागी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विकास अत्री ने प्राध्यापकों को इन एआई टूल्ज को अपने दैनिक शिक्षण में अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि हम विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़ कर रख सके और उन्हे एक अच्छा नागरिक बना सके। मंच संचालन डा.दीपा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्राचार्य डा.विकास अत्री ने मेधा फाउंडेशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी।