इंद्री विजय कांबोज।। मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखना जरूरी है। मतदान के लिए जागरूक करके हम राष्ट्र की चुनावी फिज़ा में बदलाव ला सकते हैं। आगामी चुनावों के मद्देनजर शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय के वोटर आई डी क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप गतिविधि के रूप में “मतदाता जागरूकता रैली” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने और आगामी चुनाव में सूचित और नैतिक तरीके से अपना वोट डालने के लिए प्रबुद्ध, सक्षम और सशक्त बनाना रहा। प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विकास अत्री जी ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और मतदान के महत्व के बारे में चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को मानव शृंखला बनाने के लिए प्रेरित किया। यह सामाजिक जागरूकता का एक रूप है जिसमें महाविद्यालय का शीर्ष नेतृत्व, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी समाज के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हैं। अंततः पात्र मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सारे काम छोड़ो दो, सबसे पहले वोट दो, वोट देना है अपना फर्ज निभाना है, जन जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार जैसे बैनर और विभिन्न नारे लगाकर मतदान के प्रति जागरूक किया। सभी विद्यार्थियों ने जनता से 25.05.2024 को पूरे उत्साह के साथ मतदान करने का आह्वान किया और जनता ने इसके प्रति सकारात्मक रुख दिखाया। अंत में विद्यार्थियों को उस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया जिसे cVIGIL यानी विजिलेंट सिटीजन के नाम से जाना जाता है। सीविजिल नागरिकों के लिए चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए एक अभिनव मोबाइल एप्लिकेशन है और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन में नागरिकों की सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देता है। कार्यक्रम के अंत में महिला प्रकोष्ठ अधिकारी प्रोफेसर मीनाक्षी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया और समाज में मतदान के महत्व का संदेश फैलाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के उप – प्रोफेसर राजीव गुप्ता, प्रोफेसर सुमित गोयल, प्रोफेसर वंदना, प्रोफेसर डिंपल, प्रोफेसर बालऋषि, प्रोफेसर पूजा, प्रोफेसर बोहती, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर रीटा अरोड़ा, प्रोफेसर विभा, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, प्रोफेसर रमेश कुमार, प्रोफेसर सोनिया, प्रोफेसर निर्मला, प्रोफेसर ममता, प्रोफेसर भारती आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।