भाजपा विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से जीत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाने का काम करेगी-रमन सैनी

समाजसेवी रमन सैनी ने गांव की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की मुलाकात

इन्द्री विजय कांबोज।।
समाजसेवी रमन सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे है ओर दिनरात प्रदेशवासियों की समस्याओं को सुन कर उनका हल निकाल कर रहे है। यह बात रमन सैनी आज अपने कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ बातचीत करते हुए कही। रमन सैनी ने बताया कि उन्होंने अपने गांव नन्हेड़ा में बच्चों के खेलने के लिए स्टेडिय़म, इनड़ोर जिम, पीने वाले पानी के लिए अंडऱ ग्रांउड़ पाईप लाईन बिछवाने व कुछ अन्य विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री के सामने मांग पत्र रखा है। मुख्यमंत्री महोदय ने उनकी बात को पूरे ध्यान से सुना ओर इन मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है। सैनी ने कहा कि प्रदेश की सरकार सभी वर्गो के हितों के लिए काम कर रही है ओर नई जनकल्याणकारी योजनाओं से पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया जा रहा है। सैनी ने भरोसा दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर से जीत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाने का काम करेगी। इस मौके पर उनके साथ गांव के सरपंच शशि कांबोज, बलजीत सिंह छपरियों व दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!