शाहाबाद मारकंडा, 19 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): कांग्रेस नेता डा. कपूर सिंह ने कहा कि भाजपा-जजपा ने चुनावों से पहले जनता से जितने भी वायदे किए थे सभी झूठे निकले। उन्होंने कहा कि आज तक उपमुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं को प्राईवेट नौकरियों के नाम पर गुमराह कर रहे थे लेकिन माननीय अदालत द्वारा अब उस फैसले को रद्द कर दिया गया है। डा. कपूर ने कहा कि पैंशन योजना, उज्जवला योजना, बीपीएल कार्ड, आवास योजना का लाभ लोगों तक पहुंचा ही नहीं मगर सरकार अपने किताबी आंकड़े गिनवाती रहती है। डा. कपूर ने कहा कि जनता कांग्रेस के शासन काल को याद कर रही है और देश व प्रदेश में कांग्रेस को लाने का मन बना चुकी है। मौजूदा विधायक पर बोलते हुए डा. कपूर सिंह ने कहा कि जनता ने भावनाओं में बहकर एक कमजोर व्यक्ति को अपना नुमाइंदा चुना जिसका खामियाजा जनता आज भुगत रही है। उन्होंने कहा कि विधायक को हल्के में क्या और कैसे विकास कार्य करवाने है इसका शायद पता ही नहीं है और लगातार अपनी नाकामी का ठीकरा उन्हें दूसरों पर थोपने की आदत पड़ गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता वोट की चोट से इसका हिसाब लेगी।