भाजपा कांग्रेस की कथनी करनी में बड़ा अंतर : रविन्द्र धीन

मुलाना : (जयबीर राणा थंबड)

जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम जी) के सांझे प्रत्याशी रविन्द्र धीन ने कहा कि प्रदेश की जनता जजपा असपा गठबंधन को कांग्रेस और भाजपा के विकल्प के तौर पर देख रही है। उन्होंने कहा कि जजपा ने सरकार में रहते जनता से किए अपने वादों को पूरा करने का काम किया है। प्रदेश में जजपा असपा गठबंधन उम्मीदवारों को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और विधानसभा चुनावों में जनता बड़ा फेरबदल करते हुए जजपा असपा गठबंधन उम्मीदवारों को जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी।
रविन्द्र धीन ने कहा कि यह जनता का अपना चुनाव है। जनता को यह तय करना है कि कौन-सा नेता उनका भला कर सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा नेताओं की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। दोनों पार्टियां वोटरों को चिकनी-चुपड़ी बातें करके, झूठे वादे करके वोट हथियाना चाहती है। लेकिन जनता सब जान चुकी है। इस बार जनता भाजपा कांग्रेस को छोड़कर जजपा असपा गठबंधन को समर्थन देने का मन चुकी है। रविन्द्र धीन ने बुधवार को हल्के के कई गांवों में डोर टू डोर जन सम्पर्क साधा । जिसमें उन्हें जनता को भरपूर समर्थन मिल रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!