गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों की ली बैठक,अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी।
बराड़ा(जयबीर राणा थंबड) उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर एसडीएम बराड़ा अमित भारद्वाज की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में उपमंडल के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें एसडीएम ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व जिम्मेवारियां सौंपी। गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम अनाज मंडी बराड़ा में किया जाएगा है।
एसडीएम अमित भारद्वाज ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश का महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है और यह पर्व हर वर्ष पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष में भी 26 जनवरी को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य पूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें और जिस अधिकारी एवं विभाग को जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह हेतु जो प्रबंध किए जाने हैं वह उन्हें समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस विभाग व विभिन्न स्कूलों के बच्चों की टुकडिय़ों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा तथा स्कूल के बच्चों द्वारा पीटी व डम्बल प्रदर्शन तथा देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के विभिन विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों, उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी निकाली जाएंगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का चयन कर लें तथा कार्यक्रमों की रिहर्सल नियमित रूप से करवाएं। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 2025 को सभी कार्यक्रमों की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी। उन्होंने समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा आदि के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को प्रात: 10 बजे फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नायाब तहसीलदार बराड़ा होंगे।
इस अवसर पर डीएसपी बराड़ा सुरेश कुमार, नायाब तहसीलदार बराड़ा गीता राम, नायाब तहसीलदार मुलाना आलमगीर, बीईओ बराड़ा प्रमोद कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।