भव्य एवं विशाल नगर कीर्तन कल, कमेटी ने नगर कीर्तन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व पर ब्लॉक स्तरीय विशाल एवं भव्य नगर कीर्तन 2 को
संंत मनदीप दास जी और संत निर्मलदास जी करेंगे रवाना
मुलाना(अशोक राणा मुलाना)
श्री गुरु रविदास जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर बराड़ा में आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय विशाल एंव भव्य नगर कीर्तन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कमेटी द्वारा तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया गया हैै। इसके लिए पूरे बाजार को फूलों और लडिय़ों से सजाया गया है। श्री गुरु रविदास नगर कीर्तन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान मास्टर गुलशन कुमार ने फाइनल मीटिंग के दौरान बताया कि 2 फरवरी रविवार को बराड़ा की अनाज से शुरू होने वाला विशाल नगर कीर्तन रेलवे ओवरब्रिज, बराड़ा गांव, श्री गुरु रविदास चौक, महाराणा प्रताप चौक, मुख्य बाजार, राजौली रोड से होता हुआ मौजगढ़ गांव में सम्पन्न होगा। नगर कीर्तन को संत मनदीप दास जी डेरा सिरसगढ़ और संत निर्मलदास जी डेरा कपाल मोचन हरि की झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उपप्रधान शमशेर सिंह ने बताया कि श्री गुरू रविदास ग्रंथ साहिब को पालकी साहिब में सुशोभित किया जाएगा। कैशियर मास्टर लहरी सिंह ने कहा कि हर वर्ष बराड़ा ब्लॉक के लगभग सभी गांवों से हजारों की संख्या में संगत दर्जनों ट्रॉलियों के साथ नगर कीर्तन में शामिल होती है। कमल बराड़ा ने कहा कि यह नगर कीर्तन सभ्य तरीके से और गुरू मर्यादा के अनुसार निकाला जाता है। नगर कीर्तन में जहां बैंड और गतका पार्टी आकर्षण का केन्द्र बनेंगे, वहीं कीर्तनी जत्थे द्वारा अनाज मंडी और नगर कीर्तन में गुरु रविदास जी की वाणी का गुणगान किया जाएगा। रास्ते में संगत के लिए स्टाल लगाकर उन्हें जलपान और इस अवसर पर प्रधान गुलशन कुमार, उपप्रधान शमशेर सिंह, कैशियर मास्टर लहरी सिंह, सचिव मास्टर संजीव कुमार, कमल बराड़ा, अमरनाथ, पूर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!