इन्द्री विजय कांबोज।।
भगवान बाल्मिकी जयंती के अवसर पर गांव गढ़ी जाटान में एक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैंकड़ों की संख्या में गांववासियों ने भाग लेकर भगवान बाल्मिकी जी को नमन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए बाल्मिकी मंदिर सभा के प्रधान परमीत सहोता ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी भगवान बाल्मिकी जी का जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा में काफी संख्या में गांववासियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि यह शोभा यात्रा बाल्मिकी मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापिस मंदिर में पंहुची। शोभा यात्रा का कई जगहों पर स्वागत किया गया ओर ब्रैड़ पकौड़ों का प्रशाद वितरित किया गया। प्रधान परमीत सहोता ने कहा कि सभी धर्म हमें आपसी भाईचारे का संदेश देते है। हमें महापुरूषों के दिखाए गए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। इस मौके पर अमन सहोता, सरूण कुमार, नवनीत नंबरदार, अमित, साहिल, विकास, रिहित, रिंकू, देशराज, सोमनाथ, अंकित, विशाल, विनोद, प्रवेश व प्रवीण सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।