ब्लॉक लेवल का अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का हुआ आयोजन

40

इंद्री विजय कांबोज।। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजू सरदाना तथा प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंद्री श्रीमती वंदना  की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल का अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का प्रोग्राम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंद्री में किया गया ।  इस कार्यक्रम में   भाषण प्रतियोगिता ,पेंटिंग ,श्लोक उच्चारण, संवाद ,क्विज, मंत्र उच्चारण इसमें इस प्रतियोगिता में 6th से आठवीं क्लास के विद्यार्थी तथा 9th से 12 तक विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में ब्लॉक इंद्री के सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूलों की भागीदारी रही आज जजमेंट के लिए महावीर प्रसाद जी पटेरा से मुकेश कुमार खानपुर से सुशील कुमार गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से संजीव कुमार बयाना से प्रवीण कुमार कलरी जागीर से सुरेंद्र कुमार गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंद्री से तथा नरेश कुमार जी गढ़ी बीरबल से आए थे सभी जजों ने पूर्ण निष्ठा से अपना कार्य किया यह कार्यक्रम श्री सुरेंद्र जी हिंदी प्राध्यापक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंद्री , एबीआरसी युगल किशोर मित्तल तथा हिंदी प्राध्यापक  सुशील कुमार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा संचालित किया गया।