इन्द्री विजय कांबोज।।
इन्द्री की ब्राह्मण धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनावों के चलते बूथ ट्रेनिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस पार्टी की करनाल लोकसभा पर्यवेक्षक ड़ा. गीता तथा करनाल विधानसभा के ट्रेनर ने मुख्य रूप से भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए ड़ा. गीता ने बताया कि विधानसभा चुनावों के चलते पोलिंग बूथों पर कैसे वोट ड़लवाई जाती है तथा ओर अन्य कागजी कार्यवाही की जाती है के बारे में पोलिंग प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया काफी समय से चल रही है ओर शहर व गांव स्तर पर भी ऐसे प्रशिक्षण श्ाििवर लगाए जा रहे है। इस मौके पर सुरेन्द्र चौहान, कृष्ण कुमार, सतपाल शर्मा, रवि सरोहा, अंग्रेज ङ्क्षसंह, अंकित, ड़ा.राकेश, विराट लांबा, अमरजीत सहित कई गांवों के युवा मौजूद रहे।