बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान पर आधारित चार दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन

17

इंद्री विजय कांबोज।। स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय(लडके) के प्रांगण में चल रही निपुण मिशन हरियाणा के अंतर्गत बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान पर आधारित चार दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया। समापन अवसर पर सभी अध्यापकों को प्रमाण पत्र व निपुण कप वितरित करके सम्मानित किया ।
कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी अंजू सरदाना एवं प्रधानाचार्य वंदना चावला चावला ने मास्टर ट्रेनर्स धर्मेंद्र चौधरी, रविंद्र शिल्पी, डॉ. बारू राम,मोनिका, नीतू, कंबोज,सुनंदा, कविता रानी, निशा कंबोज को सफलतापूर्वक कार्यशाला संचालन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान एफएलएन की सीखी गई दक्षताओँ को आधार बनाकर बच्चों के बीच कार्य करने से बेहतर प्रणाम आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में विकास की अपार संभावनाएं मौजूद रहती हैं, अध्यापक बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा की पहचान कर उसे साकार रूप देने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में जन्मजात दक्षताएं नहीं होती, उन्हें वह अपने परिवेश से सीखनी पड़ती है। उन्होंने अध्यापकों से बात करते हुए कहा कि हर बच्चा अलग ढंग से अपने परिवेश के मुताबिक सीखता है, इसलिए प्रत्येक बच्चे के लिए उसके वातावरण को ध्यान में रखकर अलग-अलग रणनीति बनानी चाहिए।
मास्टर ट्रेलर धर्मेंद्र चौधरी व रविंद्र शिल्पी ने अंग्रेजी शिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि दुनिया एक गांव में तब्दील हो गई है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर एवं बिजनेस में अंग्रेजी का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी को जाने समझे बिना हमारा विकास अधूरा है। प्राथमिक स्तर पर पहली से पांचवी कक्षा में अब अंग्रेजी को अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाया जाता है और निपुण मिशन हरियाणा ने भी अंग्रेजी विषय को बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत हिंदी और गणित के साथ जोड़ा है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्राध्यापक करनैल सिंह बैंस ने अध्यापकों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला में सीखयी गई दक्षताओं में बच्चों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। उन्होंने कहा कि सिखाई गई दक्षताओं का अभिलेख रखना भी जरूरी कार्य है।
कार्यशाला को सफल बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अंजू सरदाना ने मीडिया कोऑर्डिनेटर महिंद्र कुमार खेड़ा, सुखविंदर सिंह, रजत शर्मा, अनिल आर्य, युगल किशोर मित्तल, शैलजा, पूजा, गरिमा, रीना, सविता, प्रियंका के सहयोग की सराहना की।