विजेता सदस्यों का मीठा मुंह करवाकर दी बधाई
मुलाना(जयबीर राणा थंबड)
दि बिंजलपुर कोऑपरेटिव सोसाइटी (पैक्स) का शनिवार क़ो चुनाव हुआ जिसमें कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे और 10 उम्मीदवार विजय घोषित हुए। कुल 1358 वोट थे जिनमे 958 वोट डाली गई। गांव बिंजलपुर के जल सिंह नंबरदार, पिंकी, कुंतलेश, मीनाक्षी, विक्रमजीत, जयकरण, मनोज कुमार, सुरेश कुमार, विक्षनंत चौहान, युवराज सिंह सदस्य चुने गए। जलसिँह व अन्य सदस्यों ने बिंजलपुर में मिठाई के साथ जीत का जश्न मनाया। बिंजलपुर सरपंच रूलदा राम और अन्य ने विजेताओं क़ो बधाई दी।