बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
उपमंडल के गांव बिंजलपुर में पंचायती जमीन से चोरों ने लाखों रुपए के पेड़ काट लिए। सरपंच रूलदा राम ने बताया कि पिछले सप्ताह ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि काकरकुंडा गांव की तरफ बिंजलपुर की पंचायती जमीन से किसी ने सफेदे के पेड़ काट लिए हैं। सूचना मिलने के बाद सरपंच ने ग्रामीण चौकीदार को मौके पर भेजा तो उसने बताया कि पंचायती जमीन से काफी पेड़ काटे गए हैं। इसके बाद सरपंच का बेटा वहां गया और देखा कि अज्ञात लोग लाखों रुपए के पेड़ काट ले गए हैं। रूलदा राम ने बताया कि उसे 112 नंबर पर कॉल किया और पीसीआर उनके पास पहुंची। पीसीआर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ग्राम पंचायत के लैटर हैड पर लिखित में अपनी शिकायत देने को कहा और बताया कि उनकी शिकायत मुलाना थाना में कार्यरत टीकम सिंह को जांच के लिए दी गई है। सरपंच रूलदा राम ने बताया कि करीब दो ट्रालियां लकड़ी की काटी गई हैं, जिनकी लाखों रुपए कीमत है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह होने के बाद भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, मुलाना थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी टीकम सिंह से जब फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मौका मुआयना के लिए कर्मचारी गए थे और आज ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा। वहीं, इस मामले में बराड़ा के बीडीपीओ सुशील मंगला ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है, लेकिन यदि चोरी हुई है उसमें उचित कार्रवाई करवाई जाएगी।