अम्बाला लोकसभा का करायँगे भरपूर विकास, यमुनानगर से चंडीगड रेल लाइन बिछाई जाएगा
हजारों लोगों के काफिले के साथ शक्ति प्रदर्शन
अम्बाला(जयबीर राणा थंबड)
अंबाला लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पवन रंधावा ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। हजारों लोगों के काफिले के साथ रोड शो निकलते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे पवन रंधावा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सभी क़ो साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
संविधान ही पार्टी का घोषणापत्र है, देश क़ो संविधान के अनुसार चलाया जाएगा। जो लोग देश का संविधान बदलने की बात कहते है वो देश के दुश्मन है, बसपा संविधान की रक्षा क़ो तैयार है.
बहुजन पार्टी की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय वाली सरकार बिना भेदभाव सभी के हित में कार्य करेंगी। युवाओं क़ो नोकरिया दी जाएगी, नशे पर लगाम लगाई जाएगी।
पवन रंधावा ने कहा कि शिक्षा का अधिकार सबको है इसलिए सभी क़ो एक समान शिक्षा दी जाएगी, स्कूल में पढ़े खाली पदों क़ो भरा जाएगा, शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। सभी क़ो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
पूर्व सरकारों ने देश की जनता और खासकर युवाओं के साथ बड़ा मजाक किया है। अग्निविर के नाम पर युवाओं क़ो ठगा जा रहा है, हरियाणा में कौशल निगम के जरिये युवाओं का शोषण किया जा रहा है।
बहुजन समाज पार्टी की सरकार आने पर युवाओं को योग्यता के अनुसार स्थाई भर्ती की जाएगी।
महंगाई पर लगाम कसी जाएगी
आज हर वर्ग सरकार से दुखी है, अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। बहुजन समाज पार्टी की सरकार आने पर सभी के साथ बातचीत कर उनकी मांगे मानी जाएंगी। भाजपा और कांग्रेस ने देश को जमकर लूटा है, अब प्रदेश की जनता बहुजन समाज पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है। देश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी और बहन कुमारी मायावती देश के प्रधानमंत्री बनेगी। इस अवसर पर एडवोकेट गुरमुख सिंह, चौधरी सही राम, प्रकाश पाखी, राजेश बाड़ा, रवि चौधरी, करनेल नगला, चौधरी महिपाल, दर्शन खेड़ा नरेश सारण, राम स्वरूप, राहुल कुमार, विशाल गुर्जर, राजेश कटारिया, मुकेश समलेहड़ी, संजय सैनी, हरमेश पंजोखरा, गुरनाम खैरा, मनोज खेड़ा समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.