आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 21 पंखे और एक गैस गीजर किया बरामद
करनाल विजय कांबोज।।जिला पुलिस करनाल के बर्गलरी स्टॉफ द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। इसी क्रम में इंचार्ज बर्गलरी स्टाफ एसआई हिम्मत सिंह के नेतृत्व में और एएसआई कृष्ण चंद की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *अजय उर्फ घुंडी पुत्र सूरजभान वासी औगंध* को कस्बा निसिंग से गिरफ्तार किया । आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 21 छत पंखे और एक गैस गीजर बरामद किया गया। मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी अजय ने दिनाक 11 दिसंबर की रात को निसिंग से शिकायतकर्ता अभिषेक वासी वार्ड नंबर 05, निसिंग के हांडा इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम से छत पंखे, गैस गीजर, तार बंडल और अन्य बिजली का सामान चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत मुकदमा नंबर 390 दर्ज किया गया था।
मामले की आगामी तफ्तीश में आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी अजय ने जल्दी अमीर बनने के लालच में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। और पहले भी आरोपी के खिलाफ चोरी का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने थाना निसिंग के एरिया से एक अन्य चोरी की वारदात को कबूल किया है। आरोपी को पेश न्यायालय कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।