बर्गलरी स्टाफ करनाल की टीम ने लाखों रुपए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 7 हजार रुपए किए बरामद

करनाल विजय कांबोज।। जिला पुलिस करनाल की बर्गलरी स्टाफ की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक करनाल  शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में गठन के बाद से ही लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। इंचार्ज एसआई हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में बर्गलरी स्टाफ की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। टीम द्वारा एएसआई बलजीत सिंह की अध्यक्षता में रात को दुकान का ताला तोड़कर सात लाख रुपए नगद चोरी करने वाले मामले में विश्वसनीय सूचना पर आरोपी *विशाल पुत्र बग्गी उर्फ बन्नी और रजत पुत्र जज्जा वासियान डेहा बस्ती मंगल कॉलोनी करनाल* को ब्रह्मानंद चौंक करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि उन दोनों ने मिलकर थाना शहर करनाल के एरिया गौशाला रोड पर स्थित नागपाल ट्रेडिंग कंपनी की दुकान से दिनाक 28 अक्टूबर 2023 की रात को ताला तोड़कर सात लाख रुपए नगद चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत मुकदमा नंबर 907 दर्ज किया गया था।
आरोपियों को पेश न्यायालय कर बरामदगी के लिए रिमांड हासिल किया गया था। जिसमे दौराने रिमांड आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से कुल 5 लाख 7 हजार रुपए नगद बरामद किए गए। दोनों आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि वे दोनों आदतन अपराधी है। जोकि जल्दी अमीर बनने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। जिसमे आरोपी विशाल के खिलाफ चोरी के तहत करीब तेरह मुकदमे और आरोपी रजत के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज है। जिनमें ये जेल में भी रह चुके है। आरोपियों को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!