बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)उपमंडल बराड़ा में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह अनाज मंडी बराड़ा में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अम्बाला शहर के विधायक श्री असीम गोयल नन्यौला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और उपमंडल वासियों को अपना संदेश दिया।
विधायक असीम गोयल नन्यौला ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। आज, मैं स्वतंत्रता संग्राम केे अमर सेनानियों को भी नमन करता हूँ, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 74 वर्ष पहले हमारा संविधान लागू हुआ था। आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढऩे के लिए साहस और प्रेरणा देता है। यह दिन हमें भारत गणराज्य की स्थापना की याद दिलाता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है। महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल और लाल बहादुर शास्त्री, पंडित दयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
विधायक ने कहा कि हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में ‘‘पूर्ण स्वराज‘‘ के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढिय़ां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके। उन्होंने कहा कि हमारे देश के गणतंत्र ने देशवासियों को सामाजिक समरसता तथा जनप्रतिनिधित्व का अधिकार दिया है। स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौरपर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे उनराजनेताओं को, यहां के कर्मठ किसान-मजदूरों को, कारीगरों को तथा साईंसदानों को जाता है जिन्होंने दिन-रात एक करके इसदेश को विकास की गति प्रदान की। आज हमारा भारतदेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चंहुमुखी प्रगति कर रहा है।
विधायक ने कहा कि देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। हरियाणा ने भी प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास को नए आयाम प्रदान किये हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में हमने नई ऊँचाइयों को छूआ है। हमारी कितनी ही नीतियों और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में हमने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। वर्ष 2024 को ’संकल्प से परिणाम’ वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
विधायक असीम गोयल ने कहा कि देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया, जिससे पात्र परिवारों को घर बैठे ही सरकारीयोजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। हमने सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा में कैशलेस प्रणाली को भी लागू किया है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 36 हजार से अधिक मकान बनाए गए हैं, जबकि 16 हजार मकान बनाए जा रहे हैं। हर गरीब को राशन मिलने में परेशानी न हो और कोई उसका हक न मार सके, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को तकनीक के माध्यम से पारदर्शी बनाया है। अब कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से राशन प्राप्त नहीं कर सकता।
गरीबों का अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढाने का सपना साकार करने के लिए ‘चिराग योजना’ चलाई गई है। यही नहीं, कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है।
इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को विधायक असीम गोयल ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया गया। सम्मानित होने वालों में सरपंच गोकलगढ़ विकास कुमार, खानअहमदपुर से गुरू ग्रन्थ साहिब सेवा ट्रस्ट, लिपिक अशोक कुमार, लेखाकार प्रवीन कुमार, पत्रकार मनीष भारद्वाज, अनिल कुमार शर्मा, पत्रकार पूर्ण सिंह, पत्रकार सुभाष शर्मा, बलजीत सिंह, निखिल सोबती, हरप्रीत सिंह, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा से पूजा कालड़ा, निरीक्षक गुलशन कुमार, एसआई कृष्ण कुमार, एचसी विक्रमजीत सिंह, चुनाव कानूनगो मंजु बाला, कनिष्ठ अभियंता योगेन्द्र बलहारा, प्राध्यापक गणित निशु मदान, एएलएम मनीष कुमार व अंतोदय सरल केन्द्र बराड़ा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर उपमंडल स्तर की तरफ से विधायक असीम गोयल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपमंडल स्तरीय समारोह में सुमन लता ने मंच संचालन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बॉक्स:- उपमंडल स्तरीय समारोह में झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को पहला स्थान, खंड शिक्षा विभाग बराड़ा की झांकी को दूसरा स्थान तथा पशुपालन विभाग की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि असीम गोयल ने इस मौके पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में 32 हजार रूपये देने की घोषणा भी की।
उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिन युद्ध वीरांगनाओ व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया उनमें शहीद नायक देशराज की धर्मपत्नी भजन कौर, शहीद सिपाही किशन सिंह की धर्मपत्नी बंसो देवी, शहीद प्यारा सिंह की धर्मपत्नी मेल कौर, शहीद मनजीत सिंह की माता सुरजीत कौर, शहीद राकेश कुमार की माता श्रीमती सरदारी देवी, शहीद सुखविन्द्र सिंह की माता सुरजीत कौर, शहीद सिपाही रणदीप सिंह की पत्नी श्रीमती अंजली को सम्मानित किया गया। जिन स्वतंत्रता सैनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया उनमें श्रीमती शांति रानी धर्मपत्नी गिरधारी लाल, राजेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री हरनाम सिंह व श्री मेहर सिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री चुहड़ सिंह शामिल रहे।
इस मौके पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, बीडीपीओ सुशील मंगला, तहसीलदार भूवनेश्वर, खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद राणा, पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, रीचा पाहवा,कुशम चौहान, हनी पाहवा, कुलराज शर्मा, लोचन शर्मा, मोनिका कालड़ा ,विपिन गोयल, जसविन्द्र सिंह, सुखविन्द्र सिंह, देवेन्द्र बंसल, सुशील जैन, मलकीत सिंह, संजीव गोयल टोनी, हितेष जैन, सौरभ गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, अनिल गुप्ता, हरप्रीत भल्ला, प्रिंसीपल मनभाविनी के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद रहे।