बराडा (जयबीर राणा थंबड)
बराड़ा में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागृति सेवा ट्रस्ट ने शनिवार को थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल की शुरुआत डीएसपी सुरेश कौशिक ने की थी, जबकि आगे के चरण में थाना प्रभारी एसआई प्रमोद सिंह ने बराड़ा थाने में पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान कुल 30 पौधे रोपे गए।
ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हरियाली बढ़ाना और लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की।
इस अवसर पर एसएचओ प्रमोद सिंह के साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें विजय शर्मा, डॉ. संदीप कौशिक, सुमित गोयल, डॉ. राजिंदर शर्मा, निखिल राणा, पार्षद विजय छाबड़ा, साहिल धीमान, सुनील मनोचा,सतीश गर्ग, जगबीर सिंह, रोबिन, राकेश कोशिक, सरदार शंटू सिंह, मोनू, सरदार चंचल सिंह,और अन्य शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से थाना प्रभारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा।