बराड़ा में दो महीने से पेयजल संकट, टूटी पाइपलाइन से गंदा पानी घरों तक

86

बराड़ा,(जयबीर राणा थंबड)
बराड़ा कस्बे की हारट्रोन कंप्यूटर सेंटर वाली गली में पिछले दो महीने से लोग गंदे पानी की आपूर्ति से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी की मुख्य पाइपलाइन लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। विभाग को बार-बार शिकायत देने के बावजूद मरम्मत नहीं होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गली के अनिल कुमार, टिक्का राम, संदीप, राज और दिनेश जैसे कई निवासियों ने बताया कि टूटे हिस्से से लगातार सीवर और गंदगी पाइपलाइन में मिल रही है, जिससे घरों तक आने वाला पानी दूषित हो चुका है। समस्या सिर्फ घरेलू स्तर तक सीमित नहीं है। इसी गली में संचालित कंप्यूटर सेंटर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में बच्चे आते हैं, जिन्हें भी यही पानी मिल रहा है। अभिभावकों का कहना है कि यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों के लिए खतरनाक है। लोग फिलहाल बोतलबंद पानी खरीदकर गुज़ारा कर रहे हैं, लेकिन यह उपाय महंगा और अस्थायी है। निवासियों ने चेताया है कि यदि जल्द ही मरम्मत नहीं की गई तो संक्रमण और जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। यह मामला नगर निकाय की सुस्ती और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होना प्रशासनिक तंत्र की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि विभाग तुरंत हस्तक्षेप कर पाइपलाइन की मरम्मत सुनिश्चित करेगा, ताकि गली के परिवारों और बच्चों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके।