बराड़ा (जयबीर राणा थंबड):-राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट संस्थापक अमरिंदर सिंह बराडा़ ने कहा कि देश की सबसे बडी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसानों को आंदोलन स्थगित करना चाहिए, तो किसानों को उनकी बात मान लेनी चाहिए ! बराडा़ ने कहा कि किसानों को सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना चाहिए! राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट के संस्थापक अमरिंदर सिंह बराडा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की नाज़ुक हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि उनकी जिंदगी बहुत कीमती है! सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह की जिंदगी बचाने के कड़े आदेश दिए ! बराड़ा ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की जिंदगी बचाने की पहल जो एक मील का पत्थर हैं ! राष्ट्र जागरण मंच ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता है! बराडा ने किसानों से मांग की है कि सरकार से टकराव की स्थिति
को त्यागें व सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह के नेट्रव में गाठित कमेटी के सामक्ष अपनी बात रखे!